जलवा पूजन मुहूर्त 2024 | Jalwa Pujan Muhurat 2024

चलिए देखते हैं 2024 में जलवा पूजन मुहूर्त यानि कुआं पूजन का शुभ मुहूर्त कब है. तथा जल पूजन क्यों की जाती है. इसके अलावा Jalwa Pujan Shubh Muhurat के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, यदि आप कुआं पूजन से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहें.

जलवा पूजन मुहूर्त 2024

हिंदू पंचांग व ग्रंथों के अनुसार जलवा पूजन मुहूर्त या कुआं पूजन के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद शुभ दिन माना जाता है. इसके अलावा पुष्य, पुनर्वसु, श्रवण, हस्त, अनुराधा तथा मूल नक्षत्र जल पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ नक्षत्र होते है.

कुआं पूजन या जल पूजन कब नहीं करना चाहिए – तो आपको बता दें की चैत्र मास व पौष मास में नहीं करना चाहिए, इन दोनों महिनों में अशुभ माना जाता है.

भारतीय परंपरा या पंचांग के आधार से जलवा पूजन बच्चे के जन्म के 1 महीने बाद इस पूजा को किया जाता है. यदि किसी कारणवंस एक माह बाद कुआँ पूजन नहीं हो पाती है तो उसके बाद 3 महीने बाद ही इस पूजा को करना उचित माना जाता है.

सोने से जुड़े सवाल जबाब:-

  1. कुआं पूजन का शुभ मुहूर्त कब है?

    Kuan Pujan 2024 में चैत्र माह व पौष माह को छोड़कर कभी भी की जा सकती है.

  2. जलवा पूजन के लिए सबसे अच्छा दिन कौन सा है.

    Jalwa Pujan के लिए सबसे अच्छा दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार है.

यह भी देखें:-

22 कैरेट सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव

Leave a Comment